हमारा उझानी
उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा रखने के आरोप में एक युुवक को बंदी बनाया है। पुलिस ने उसका चालान कर अदालत में पेश किया है।
नगर के समीपवर्ती गांव मानकपुर निवासी गजेन्द्र नामक युुवक को पुलिस ने संदिग्धावस्था में खड़े देख उससे पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उससे एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हो गया। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।