बिसौली,(बदायूं)। एआरटीओ सोहिल खान ने मंगलवार को बिल्सी रोड पर आटो रिक्शा चैक किए। इस दौरान पांच टैंपो चालक फिटनेस व बीमा आदि के कागजात नहीं दिखा सके और घबराए आटो चालक टैंपो छोड़कर भाग निकले। श्री खान ने पांचों टैंपो सीज कराकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिए। इस दौरान एआरटीओ सोहिल खान अपने अधीनस्थों के साथ खुद टैंपो में धक्का लगाते नजर आए। नगर में इसकी खासी चर्चा रही।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > एआरटीओ ने डग्गामारी के खिलाफ चलाया अभियान, पांच टैम्पों सीज