बिल्सी

यज्ञ महोत्सव के समापन पर भक्तों ने दी यज्ञ देवता को आहूतियां

बिल्सी(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ ग्राम गुधनी में आर्य समाज के तत्वावधान में चल रहे यज्ञ महोत्सव का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।

इस अवसर पर अगले वर्ष तक चलने वाले ऋग्वेद पारायण यज्ञ का शुभारंभ हुआ , जिसमें आचार्य संजीव रूप एवं श्रीमती प्रज्ञा आर्य के साथ मास्टर अगर पाल सिंह, राकेश आर्य, बद्री प्रसाद, किशन पाल आर्य, विचित्र पाल सिंह , साहब सिंह, सुखबीर सिंह, महिपाल सिंह ने संकल्प लिया कि वे वर्ष भर सुबह-शाम चलने वाले ऋग्वेद पारायण यज्ञ को करते कराते रहेंगे। भंडारे में अनेक ग्रामों से तथा क्षेत्र भर से लोग प्रसाद ग्रहण करने आए जिनमें बिसौली, बिल्सी,उझानी, इस्लामनगर, बदायूं , बेहटा गुसाईं बांस बरोलिया के श्रद्धालु शामिल रहे ।आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में हुए इस महोत्सव की सफलता पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया । इस अवसर पर आर्य वीर दल तथा आर्य संस्काशाला के बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!