उझानी

अतिथि देवो भवः-शिव भक्त काबंड़ियों के सत्कार में जुटे नागरिक, जलपान से लेकर कराया भोजन

उझानी,(बदायूं)। मां भागीरथी के तट से निकल रही काबंड़ यात्रा के पहले पड़ाव उझानी पहुंचने पर नागरिकों ने अतिथि देवो भवः की भावना से शिव भक्त काबंरियों के आदर सत्कार में कोई कमी नही रखी। प्रत्येक स्तर पर नागरिकों ने जगह-जगह शिविर लगा काबंरियों को जलपान से लेकर भोजन कराया और उन्हें फल आदि वितरित किए।

काबंड़ कांधों पर उठा कर पद यात्रा कर रहे शिव भक्त काबंड़ियों के यात्रा के पहले पड़ाव उझानी नगर में पहुंचने पर नागरिक उनका खुलेमन से स्वागत कर रहे है। नागरिकों ने शिव भक्तों को अतिथि देवो भवः की भावना का परचम लहराते हुए जगह-जगह शिविर लगा कर काबंड़ियों को जलपान, चाय-पकौड़ी, हलवा, फल से लेकर भोजन करा रहे हैं। प्रत्येक वर्ग के लोग आपसी तालमेल के जरिए शिव भक्तों के आदर सत्कार में जुटे नजर आए। शिव भक्तों के आदर सत्कार का सिलसिला अनवरत जारी रहा। रविवार को पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने अपने कोल्डस्टोरेज पर शिविर लगा कर शिवभक्तों को भोजन आदि कराया वही सर्राफ मुकेश अग्रवाल ने बीती रात से ही बरसात बीच शिव भक्त काबंरियों को पूरी रात चाय, पकौड़ी आदि वितरित किए। वार्ष्णेय समाज के युवाओं ने शिविर लगा कर शिव भक्तों में छोले-चावल का वितरण कराया। कई युवाओं ने गर्मी को देखते हुए ठंड़ा जलजीरा वितरित किया। शिव भक्तों के स्वास्थ्य का नागरिक विशेष ध्यान रख रहे है और किसी भी शिव भक्त को स्वास्थ की दिक्कत होने पर दवाएं उपलब्ध कराने में पीछे नही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!