बिल्सी

पौधारोपण से ही शुद्ध हो सकता है वायुमंडल

बिल्सी। नगर की अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में नगर के मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी में कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी राजीव कुमार वर्मा ने यहां परिसर में फलदार पौधों का पौधारोपण किया। कोतवाल दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कई प्रजाति के जीव.जंतु, प्राकृतिक स्रोत एवं वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं। विलुप्त होते जीव.जंतु और वनस्पति की रक्षा के लिये सभी को पौधारोपण करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक राजीव वर्मा और समिति के सदस्यों ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण, नष्ट होता पर्यावरण, दूषित गैसों से छिद्रित होती ओजोन की ढाल, प्रकृति एवं पर्यावरण का अत्यधिक दोहन. ये सब पृथ्वी एवं पृथ्वीवासियों के लिए सबसे बडे़ खतरे हैं। प्रतिवर्ष धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। लगातार आक्सीजन की कमी हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिकीकरण के इस दौर में जब इन संसाधनों का अंधाधुन्ध दोहन हो रहा है तो ये तत्व भी खतरे में पड़ गए हैं इसलिए शुध्द वायु के लिए अब जरुरी हो गया पौधारोपण करना। इस मौके पर समिति के संस्थापक प्रशांत जैन, भगवानदास श्रीवास्तव, दीपक रावल, सुनील कुमार, नईम अव्वासी, निर्भय जैन, संजीव कुमार, कुंवरपाल, राहुल कुमार, यतींद्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!