उझानी

स्कूल से लौटते वक्त छात्र के अपहरण का प्रयास, आरोपी बाइक सवार सीसीटीवी में हुए कैद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। स्कूल से लौटते वक्त आठवीं कक्षा के एक छात्र के अपहरण का प्रयास बाइक सवार युवकों ने किया। छात्र बाइक सवारों के झांसे में नही आया और मौके से भाग कर अपने घर पहुंच गया और परिजनों को अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। छात्र के अपहरण का प्रयास करने वाले बाइक सवार युवक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज करने के बजाय करने की बात कह रही है।

नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी प्रदीप गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र रिशू गुप्ता मौहल्ला किलाखेड़ा स्थित अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ में पढ़ता है। रिशू गत 26 मई को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद बिल्सी रोड होता हुआ अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बाइक सवार युवक उसके पास पहुंचा और रिशू से बोला कि तुम्हारी दादी राशन लेने गई है और उन्होंने तुम्हें अंगूठा लगवाने के लिए बुलाया है। छात्र रिशू ने जब बाइक सवार युवक को बताया कि उसकी दादी दिल्ली गई है तब बाइक सवार युवक ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया मगर छात्र युवक से छूट कर अपने घर की ओर भाग गया। घर पहुंच कर रिशू ने अपने माता पिता व अन्य परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए और वह छात्र के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। बताते है कि छात्र के परिजनों ने बिल्सी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरें भी खंगलवाए जिसमें एक बाइक पर तीन यवुक नजर आ रहे थे जिन्हें छात्र ने पहचान लिया। बताते है कि छात्र के पिता प्रदीप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और पूरा वाक्या बताया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय हीलाहवाली वाला रवैया जारी रखा। छात्र के अपहरण के प्रयास से परिजन खासे परेशान है। इस मामले में छात्र के पिता प्रदीप से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्कूल से लगभग साढ़े 11 बजे जब घर वापस आ रहा था तब बाइक सवार ने उसे पहले तो स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर रोका मगर जब छात्र न माना तो बाइक सवार युवक ने कसाईटोला पुलिया से साहूकारा जाने वाली गली पर रोक कर उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया मगर उसका बेटा उससे छूट कर अपने घर भाग आया और पूरी घटना की जानकारी दी। प्रदीप ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे जबकि उसके बेटे से बाइक चला रहे युवक ने ही बात की। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर पूरी वारदात बताई मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। प्रदीप ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को सीओ उझानी से भी बात हुई जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मामला उझानी थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां कस्बा निवासी प्रदीप गुप्ता का पुत्र रिशू गुप्ता कस्बे के अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है।
छात्र रिशू को बाइक सवार ने रोक कर कहा कि उसे उसकी दादी ने बुलाया है मगर छात्र न गया इसे अपहरण समझा या कुछ ओर। वह सीसीटीवी को भी दिखवा रहे है। कोई तथ्य निकल कर आता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरपाल सिंह बाल्यिान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उझानी

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!