बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन ने छह अगस्त को बी.एड. और सात व आठ अगस्त को टीजीटी तथा पीजीटी की परीक्षाएं कोविड प्रटोकाल के साथ कराने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केन्द्र व्यवस्थापकों को दिए हैं। परीक्षाएं नौ केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन रितु पूनिया और केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ अटल बिहारी सभागार में आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए है कि परीक्षा को पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराया जाए। परीक्षा में सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया जाए, हाथों पर सेनीटाइज करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र एवं परिसर में सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से होता रहे। परीक्षार्थियों की तलाशी गेट पर ही दी जाए परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल विहीन सकुशल संपन्न कराई जाए। परीक्षा केंद्रों से निर्धारित परिधि के भीतर कोई भी फोटोस्टेट इंटरनेट कैफे की दुकानें बंद रहें। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधी अधिकारी स्वयं परीक्षा केंद्रों का पहले से ही निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे सही प्रकार से कार्य कर रहे हो। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल केलकुलेटर स्मार्ट वॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स लेकर नहीं आएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत ना मिलने पाए। परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > छह अगस्त को बी.एड. तथा सात व आठ अगस्त को टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाएं होंगी सम्पन्न: जिलाधिकारी
छह अगस्त को बी.एड. तथा सात व आठ अगस्त को टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाएं होंगी सम्पन्न: जिलाधिकारी
Pawan VermaAugust 2, 2021
posted on