उझानी। नगर में वाहन चोरी की वारदातों का सिलसिला नही रूक पा रहा है। मंगलवार की दोपहर पुलिस की निष्क्रियता के चलते बेखौफ घूम रहेे आटो लिफ्टरों ने घर के बाहर खड़ी युवा व्यापारी की अपाचेे बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गए। नगर में पिछले दस दिनों में कई बाइक चोेरी होने की चर्चा है मगर पुलिस इसके बाद भी नगर और आसपास क्षेेत्र में सक्रिय आटो लिफ्टरों पर शिकंजा कसने के बजाय अपनी कमाई मंे मस्त नजर आ रही है।
कासमेटिक्स के युवा व्यापारी वरूण वाष्र्णेय उर्फ मोन्टी की अपाचे बाइक उनके साहूकारा स्थित घर के बाहर लाॅक लगी हुई खड़ी हुई थी। आज दोपहर लगभग एक बजे के करीब बाइक को आटोे लिफ्टर चोरी कर अपने साथ ले गए। बताते है कि लगभग डेढ़ बजे के करीब जब मोन्टी बाजार जाने के लिए घर से बहार आए तो बाइक नदारद देख कर उनके होेश उड़ गए। उन्होंने अपने घर के आसपास के लोगों से बाइक के बारे में जानकारी ली लेकिन कुछ पता नही चल सका। काफी देर बाइक तलाशने के बाद जब बाइक न मिली तो मोन्टी को बाइक चोरी का अहसास हुआ। बताते है कि मोन्टी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी हो जाने की सूचना दी लेकिन पुलिस तहरीर मिलने के बाद भी बाइक और बाइक चोरों को तलाशने के लिए गंभीर नजर नही आई। नगर में चर्चा है कि पिछले दस दिनों मंे मौहल्ला नझियाई निवासी मनोज गुप्ता की बाइक समेत कई बाइकें चोरी हो चुकी है। बताते है कि सभी बाइक मालिकों ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की सूचना भी दी है इसके बाद भी पुलिस बाइक चोरों पर शिकंजा कसने के प्रति गंभीर नजर नही आ रही है। नगर में लगातार हो रही बाइक चोरियों सेे नागरिकों मंे आटो लिफ्टरों की दहशत व्याप्त हो गई है।