उझानी,(बदायूं)। नगर के बिल्सी रोड बाइपास के समीप खड़े एक आयशर कैंटर आटो लिफ्टर चोरी कर अपने साथ ले गए। वाहन चोरों को जब ट्रक में जीपीएस लगे होने की जानकारी हुई तब उसे बदायूं मार्ग पर तोड़ दिया जिससे जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को कैंटर चोरी होने की सूचना तहरीर देकर दी और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
नगर के किलाखेड़ा मौहल्ला निवासी अमित सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका एक आयशर कैंटर है जिसे एक जनवरी की रात वाहन चोर चोरी कर अपने साथ ले गए। अमित ने बताया कि उसका कैंटर बाइपास के समीप उसके मित्र के घर के बाहर चालक खड़ा कर चला गया जिसे मौका देख चोरों ने चोरी कर लिया। अमित ने बताया कि आयशर कैंटर में उसने जीपीएस लगवा रखा था जिससे उसे कैंटर की जानकारी बनी रहें। अमित ने बताया कि वाहन चोर कैंटर को बदायूं की ओर ले जा रहे थे लेकिन जब चोरों को जानकारी हुई होगी कि कैंटर में जीपीएस लगा है तब चोरों ने कैंटर में लगे जीपीएस को तोड़ दिया या खराब कर दिया जिससे आयशर कैंटर की लोकेशन गायब हो गई। अमित ने पुलिस से कैंटर बरामद करने की गुहार लगाई है।