उझानी,(बदायूं)। पशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले कादरचौक के एक युवक ने लाखों रुपया की देनदारियों से बचने के लिए आज दोपहर उझानी क्षेत्र में लूट का ड्रामा रच डाला। लाखों की लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसकी पोल खुल गई। लूट की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने उसे समझाया तब उसने सारी हकीकत बयां कर दी। लूट का शोर मचाने वाले युवक ने कोतवाली में पुलिस से लिखित माफी मांगी तब कही जाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
पशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डम्बर नगला निवासी ताहिर मिया उर्फ गुड्डू ने दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पीआरवी 112 पर सूचना दी कि वह सहसवान में नदीम नामक युवक को बेंची गई भैंसों का पौने चार लाख रुपया लेकर अपने घर लौट रहा था कि सकरी जंगल और बेनी नगला गांव के मध्य तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे चाकू मार कर उससे 3.55 लाख रुपया लूट लिया और फरार हो गए। बताते हैं कि दोपहर में लूट की घटना की सूचना पर पुलिस सकते में आ गई और पीआरवी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस बीच कोतवाली पुलिस भी लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
बताते हैं कि पुलिस ने जब उससे लूट की जानकारी और रुपयो के बारे में पूछा तब वह सकपका गया। बताते हैं कि लूट की वारदात की सूचना पर एसपी सिटी ए के श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित से जानकारी जुटाई तब युवक एसपी सिटी से माफी मांगने लगा। बताते है कि पुलिस अधिकारी ने युवक से अलग ले जाकर पूछताछ की तब उसने सारी हकीकत बयां कर दी। इस बीच पहुंचे उसके ही परिवार के तमाम लोगों ने उस पर लाखों का कर्ज होने की जानकारी पुलिस को दी जिससे साफ हो गया कि युवक लूट का फर्जी नाटक रच रहा है। राह चलते लूट की वारदात का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
एसपी सिटी ए के श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर बताया कि युवक पर लाखों रुपया का कर्ज हो गया है जिसे लोग वापस मांग रहे हैं और न देने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे थे जिस पर उसने सोमवार को रुपया देने का वादा किया था मगर पैसा न होने के कारण उसने उझानी क्षेत्र में चाकू मार कर साढ़े तीन लाख रुपया लूटे जाने का नाटक रच डाला। इधर जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया युवक मानसिक रूप से बेहद परेशान है और उसने अपने कृत्य के लिए लिखित माफी मांग ली है जिससे मानवता के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई नही की जा रही है।