बिल्सी,(बदायूं)। प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर पर बीती रात माता रानी के भक्तों ने यहां मां भगवती का जागरण कराया। यहां सबसे पहले माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। उसके बाद हवन.यज्ञ कराया गया। जिसमें मां के भक्तों ने मां की ज्योति को प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ कराया।
इसके बाद नगर की संजीव खुशिया एवं पार्टी के कलाकारों द्वारा मां भगवती की सुंदर भेंट सुनाई गई। जिनपर मां भगवती के भक्त जमकर झूमते रहे। यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा। जागरण में बीच.बीच में भगवान गणेश, शंकर.पार्वती, दुर्गा, हनुमान की सुंदर झांकी भी पेश की गई। उसके बाद आज सुबह यहां मां की विशाल आरती आयोजित की गई। उसको बाद प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर चेतन यादव, अंकित यादव, सोनू यादव, मुनेश यादव, बब्लू यादव, आयुष यादव, धर्मवीर यादव, जयसिंह यादव, जगवीर यादव, अभिषेक यादव, लालू यादव, संजीव यादव, नीरज यादव, सुरेश यादव, रोहित यादव, नवीन, सोनू कश्यप, कुंवरपाल मिस्त्री, कृष्णा, दुलार सिहं, प्रदीप कुमार, ब्रजपाल यादव आदि मौजूद रहे।