जनपद बदायूं

मलेरिया मुक्त बदायूं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जागरूता अभियान, मच्छरदानी का उपयोग करें ग्रामीण

बदायूं। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम कंधे से कंधा मिलाकर मलेरिया मुक्त बदायूं के लिए आशा के साथ 100 गांवों में घर.घर जाकर मलेरिया के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

जिले के गोद लिए 100 गांव में प्रतिदिन 600 से 700 जांचें टीम एवं आशा के द्वारा की जा रही है साथ ही धनात्मक पाए जाने वाले रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग के समन्वय से मरीज के घर तक उपचार किया जा रहा है। जागरुक कर बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में छत पर रखे बर्तनों टायरों में पानी ना जमा होने दें तथा बार.बार अपने कूलर के पानी को बदलें। गड्ढों में जला हुआ तेल डालने की सलाह दी जा रही है। आईआरएस के छिड़काव को अच्छी तरह घर के हर कमरे एवं दीवारों पर करना बताया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा मच्छरदानियों का उपयोग हर घर में करने व मच्छर रोधी सामग्रियों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!