उझानी(बदायूं)। जेष्ठय मास के दशहरा से एक दिन पूर्व माहेश्वरी समाज के लोगों ने महेश नवमी का उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर हवन आहूत किए गए जिसमें समाज के नर नारियों ने पूर्णाहूति देकर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ देवता से की। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता और मातृशक्ति से बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।
उझानी नगर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में शनिवार को महेश्व नवमी उत्सव मनाने के लिए समाज के नर-नारी जुटे। उत्सव में सबसे पहले समाज के लोगों ने आहूत हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहूतियां देकर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ देवता और देवाधिदेव महादेव से की। हवन-पूजन के उपरांत समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए रामभरोसे लाल अजमेरा ने माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कैलाश बाबू भण्डाराी एडवोकेट ने महेश वंदना प्रस्तुत की और सम्मेलन में आई मातृ शक्ति से बच्चों की शिक्षा को और मूल्यवान बनाने का आह्वान किया।
माहेश्वरी समाज के पूर्व जिला मंत्री नीरज माहेश्वरी ने समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी भी समाज को एकजुटता के दायरे में रखने और बच्चों को भारतीय सभ्यता और सामाजिक परम्परा के अनुरूप संस्कार देने की जरूरत है। समाज के सक्रिय कार्यकर्ता शिव किशोर माहेश्वरी टामसन ने समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों की हर तरह से मदद करने और उनके बच्चों को आगे बढ़ाने का आह्वान समाज के लोगों से किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र दरगढ, मनोज दरगढ,़ राधा दरगढ,विकास माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, वीरेंद्र दारगढ़, कृष्ण मुरारी लाल जी,प्रशांत तोषनीवाल समेत भारी संख्या में माहेश्वरी समाज के नर नारी मौजूद रहे। संचालन विवेक भंडारी, आशीष मुंद्रा ने किया।