बदायूं। जिले के थाना वजीरगंज में बीती आधी रात के बाद हाइवे पर एक ट्रक और टैकटर ट्राली में सीधी भिडं़त हो गई जिसके परिणाम स्वरूप ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा बदायूं चंदौसी मार्ग पर बीती आधी रात के बाद हुआ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कर्र के समीप बीयर लदी टैक्टर ट्राली की सामने से ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे पर जुटे राहगीर और वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक के केबिन में फंसे चालक 24 वर्षीय गोवर्धन पुत्र किशनवीर निवासी गांव भटानी को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वही टैक्कर चालक घायल हो गया। पुलिस ने चालक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके परिवार में चीत्कार मच गई। पुलिस ने शव का रविवार को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। घायल का इलाज जारी है।





