उझानी

उझानी में बदायूं रोड पर फिर गरजा बलशाली पीला पंजा, ध्वस्त किए अवैध कब्जें

उझानी,(बदायूं)। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव और सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में शुक्रवार को बदायूं रोड पर एक बार फिर से बलशाली पीला पंजा गरजा और नाले के ऊपर किए गए अवैध कब्जें को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान तीन अतिक्रमणकारियों से लगभग ढाई हजार रुपया का जुर्माना भी वसूल किया गया साथ ही बलशाली पंजे से न टूटने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकान स्वामियों को 24 घंटे का समय दिया गया।

आज दोपहर नगर पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव की अगुआई में ओबीसी बैंक से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान बलशाली पीले पंजे ने नाले नालियों के ऊपर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। ओबीसी बैंक से लेकर सरोरा बाइपास तक अवैध कब्जें ध्वस्त किए गए। इस दौरान कई अवैध कब्जें इतने मजबूत निकले जिन्हें बलशाली पंजा तक तोड़ने में असफल रहा तब मौके पर मौजूद ईओ ने दुकानदार को बुला कर उन्हें 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरोरा बाइपास से पूरब साइड का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पालिका प्रशासन ने तीन दुकानदारों से लगभग ढाई हजार रुपया का जुर्माना भी वसूल किया। इस मौके पर ईओ जेपी यादव ने बताया कि अधिकतर अतिक्रमण को हटा दिया गया है और कुछ स्थाई और अस्थाई कब्जें रह गए है उन दुकानदारों को एक दिन का समय देकर अवैध कब्जें तोड़ने के निर्देश दिए है अन्यथा पालिका प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!