शहर

स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से नौ लाख रुपया भरा बैग हुआ चोरी, मचा हड़कम्प, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

बदायूं। आज दोपहर एक व्यापारी का नौकर नौ लाख के करीब रुपया जमा कराने बैंक आया था। वह रुपया जमा करने को लाइन में लगा था कि इसी दौरान उसका रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होने पर नौकर इसकी सूचना अपने मालिक और बैंक कर्मियों को दी जिससे बैंक परिसर में हड़कम्प मच गया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नौकर से जानकारी हासिल करने के बाद चोरों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दिन दहाड़े बैंक परिसर मंे हुई इस वारदात से व्यापारियों एवं बैंक ग्राहकों मंे सनसनी फैल गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गोपी चैक स्थित प्रेमशंकर कृष्ण मुरारी प्रतिष्ठान के मालिक विनय अग्रवाल ने व्यापार के आठ लाख 77 हजार रुपया भारतीय स्टेट बैंक की लोटनपुरा स्थित मुख्य शाखा में जमा कराने के लिए अपने दुकान के नौकर राहुल गुप्ता को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे भेजा था। बताते है कि सोमवार होने के कारण बैैंक में काफी भीड़ थी जिससे राहुल लाइन मंे लग गया और उसने रुपयों से भरा बैग अपने पैरो के नीचे रख लिया। बताते हैं कि काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद राहुल का ध्यान अचानक अपने बैग की ओर गया जिसे नदारद देख कर उसने बैंक के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया और उसने रुपयों से भरा बैग चोरी होने की सूचना विनय अग्रवाल को दी जिस पर वह भी बैंक पहुंच गए और पुलिस को वारदात की सूचना दी। बताते है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल से जानकारी ली और बैंक के अंदर तलाशी अभियान चलाया मगर कोई सफलता हासिल न हो सकी। बताते हैं कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से अपनी पड़ताल शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में नाकाबंदी कर शहर भर में तलाशी अभियान शुरू किया है मगर पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नही मिल सकी है। बैंक परिसर के अंदर हुई वारदात से बैंक आने वाले व्यापारियों में दहशत और सनसनी व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!