उझानी,(बदायूं)। विधान परिषद चुनाव के लिए बदायूं सीट से पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक के बेटे बागीश पाठक को भाजपा आलाकमान ने प्रत्याशी घोषित किया है। पाठक को प्रत्याशी बनाएं जाने पर श्री ब्राहमण सभा के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी का आभार जताया है।
शनिवार को भाजपा आला कमान ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए जिसमें बदायूं सीट से बागीश पाठक को प्रत्याशी घोषित किया है। पाठक को एमएलसी प्रत्याशी बनाने की खबर जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने श्री पाठक को बधाईयां दी। नगर में श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एमएलसी प्रत्याशी बनाएं जाने पर बागीश पाठक को बधाईयां दी है। सभा के पदाधिकारियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम आदित्यनाथ योगी के अलावा केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा और भाजपा आला कमान का पाठक को प्रत्याशी बनाएं जाने पर आभार जताया है। सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा ने कहा है कि श्री पाठक के एमएलसी बनने पर भाजपा और मजबूत होगी। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, मोनू शर्मा, सतीश शर्मा, वीरेश शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, पंकज शर्मा, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।