उझानी,(बदायूं)। नगर में जख्मी हालत में चलने फिरने से लाचार दो गायों का आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इलाज कराने के साथ भोजन भी कराया।
बताते है कि हाइवे के समीप पिछले कई दिनों से दो गाय गंभीर रूप से घायलावस्था में घूम रही थी। घायल गायों का इलाज कराने के लिए कोई आगे नही आ रहा था तब रामकिशोर नामक व्यक्ति ने इसकी सूचना मंदिर के महंत शिवम शर्मा और बजरंग दल के प्रचार प्रमुख प्रियांशु शर्मा को दी तब दोनों मौके पर पहुंचे और गायों का इलाज शुरू कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डाक्टर को बुला कर गायों की मरहम पट्टी कराई और फिर भोजन कराया। महंत शिवम शर्मा ने बताया कि गाय भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं और उन्हें शारीरिक रूप से कोई भी कष्ट नही होना चाहिए।े