उझानी(बदायूं)। अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव के अवतरण दिवस पर जिला प्रमुख दिनेश सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उझानी अस्पताल पहुंच कर मरीजों में फलो का वितरण किया।
इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत् रहना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डा. राजकुमार गंगवार, सावन कुमार, रामगोपाल शाक्य, राकेश सक्सेना, सुनील सक्सेना, संजय प्रसाद, आकाश सक्सेना, पुष्पेंद्र सागर, निलेश, अंशु शर्मा, विशाल, दीपक अग्रवाल, नथन सिंह, कविता, मोनिका, यारम और ऊषा आदि मौजूद रहे।