बदायूं। बिसौली क्षेत्र के गांव बगरैन में 96 बीधा निजी भूमियों के जलमग्न तालाब पर माफियों द्वारा तहसील प्रशासन की मिली भगत से अवैध कब्जा करने के विरोध में मालवीय आवास गृह पर भारतीय किसान यूनियन का धरना 24 वें दिन भी जारी रहा। भाकियू नेताओं का कहना है कि जब तक उक्त भूमि अवैध कब्जों से मुक्त नही हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाकियू के बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैधरी सौदान सिंह ने कहा जिले में जिला स्तर के अधिकारी भी मोनी साधे बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 154 बीघा का पट्टा अवैध तरीके से मोटी रकम लेकर किया गया और ढाई सौ बीघा तालाब पर भू माफियाओं को कब्जा दिला दिया गया जिसमें मछली पालन किया जा रहा है। उनका आरोप है कि लाखों रुपए की मछली पकड़कर प्रशासन के लिए मोटी रकम दी जा रही है। किसान नेता ने कहा कि जिला प्रशासन से मछली पकड़ने पर रोक लगाने आग्रह किया गया मगर डीएम ने चुप्पी साध ली। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल बरेली प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिला प्रशासन पूरी तरह निरंकुश और संवेदनहीन है जो गरीब किसान मजदूर जिनका 96 बीघा निजी भूस्वामी 36 लोगों के एक दशक से ज्यादा कब्जा जमाए बैठे भू माफियाओं पर कार्रवाई तो दूर बल्कि 1315 क, 1315 खा तालाब के नंबर पर अवैध मकानों का निर्माण कराया गया है जो मोटी रकम लेकर तहसील प्रशासन की देखरेख में हुआ है इन नंबरों के लिए कई बार लिख कर दिया गया और निरंतर लिख कर दिया जा रहा है परंतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए तालाब की स्वरूप बदल कर मकानों का निर्माण हुआ है। इस अवसर पर सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना, सतीश चंद्र साहू, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नसरीन बेगम, रामबाबू कश्यप, अमर सिंह यादव, रामलाल यादव, बाबा जी, रामदास कश्यप, भूदेव कश्यप, कमल कश्यप, रामकुमार कश्यप, धर्मवीर कश्यप, श्यामलाल कश्यप, मनोज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।