जनपद बदायूं

लग्जरी कार में मिला प्रतिबंधित पशु का मांस,कार छोड़कर भागे तस्कर, बुग्गी से कार टकराने के बाद खुला मामला

Up Namaste

बदायूं। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बनकोटा व रोटा के बीच लग्जरी कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बुग्गी से जा टकराई जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया कार में प्रतिबंधित पशु का मांस भरा हुआ था जिसको कार सवार तस्कर छोड़कर भाग निकलेे।

बताया जाता है कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बनकोटा व रोटा के बीच लग्जरी कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बुग्गी से जा टकराई। जिसमें बुग्गी चालक सूरजपाल पुत्र डालचंद निवासी गांव टिकुरी थाना बजीरगंज घायल हो गया। युवक ईंट भट्टे पर ईंट ढोने का काम करता है। हादसे में घोड़ा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची थाना वजीरगंज पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से वजीरगंज के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में 3 कुंतल 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। बताते हैं कि पुलिस के आने से पहले मांस तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत कर के कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मांस को गड्ढे में दबवा दिया है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि कार में जो प्रतिबंधित पशु का मांस था, वह कहां से आ रहा था और कहां को जा रहा था। यदि लग्जरी कार बुग्गी से नहीं टकराती तो वजीरगंज, बिसौली, सैदपुर, फैजगंज बेहटा होते हुए पुलिस के नाक के नीचे से निकल जाती। इस संबंध में एसओ वजीरगंज प्रकाश सिंह ने बताया कि एक लग्जरी कार बुग्गी से टकराई। जिसमें एक युवक घायल हुआ है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में 3 कुंतल 80 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ है। अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!