उझानी

उझानी में खतने से पूर्व बच्चों की बारात निकालने को लेकर दो समुदाय के लोगों हुई मारपीट, कई घायल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में आज शाम खतने से पूर्व बच्चों की बारात निकालने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। गांव में  हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है और गांव में ऐतिहातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव अल्लापुरभोगी निवासी इंतजार बख्श अपने तीन बच्चों के खतने से पूर्व धार्मिक कार्यक्रम के तहत बग्गी सजा कर बारात निकाल रहा था जिसमें मुस्लिम समाज के लोग और इंतजार के परिजन शामिल थे। बताते है कि बारात गांव के गलियारों में घूमते हुए हिन्दू पक्ष की ओर से निकली जहां गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां शादी की दावत चल रही थी। बताते है कि गांव में रहने वाले पाल समाज के लोगों ने इस तरह से बारात का जुलूस निकालने पर एतराज जताया और पूछा कि उन्होंने इसके लिए पुलिस से अनुमति ली है या नही। बताते है कि इतना पूछने पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मारपीट की वारदात में आधा दर्जन से अधिक दोनों पक्ष के ग्रामीण घायल हो गए। बताते है कि हंगामा बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने समाने आ गए जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताते है कि विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुंच गए और उन्होंने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। कोतवाली में पुलिस हिरासत में इंतजार बख्श ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों फैजान, अरशान और जीशान के खतनों से पूर्व दूल्हें की तरह सजा कर बारात के रूप में कब्रिस्तान सलाम करने जा रहा था कि रास्तें में उन्हें रोक लिया गया और मारपीट की गई जबकि भूकन नामक ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में इस तरह की कभी परम्परा नही रही है और जब इंतजार ने अपने बच्चों का बारात रूपी जुलूस गांव में निकाला तो उन्होंने पूछा कि पुलिस से अनुमति ली है या नही इस पर इंतजार समेत मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए मारपीट करने लगे। इस हमले में घायल रवेन्द्र पुत्र हेतराम ने बताया कि मुमताज नामक युवक ने उसकी आंख पर चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस बल गांव में मौजूद था। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाल हरपाल बाल्यिान ने बताया कि किसी भी समुदाय के व्यक्ति को क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब करने की इजाजत नही दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस घटना के दोषी ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने बताया कि गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!