बदायूं। भारत सरकार के द्वारा मनाए जा रहे 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर फसल बीमा सप्ताह के प्रथम दिवस पर बुधवार को जिले के विकास भवन मे आयोजित फसल बीमा रवी सीजन बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मोमिन निशा को 14650, जयवीर सिंह को 23800, रमकुण्डली को 74375, गुल मोहम्मद को 16810, कैलाश सिंह 31900 धान खरीफ 2021 मे हुए पोस्ट हार्वेस्टिंग के दौरान नुकसान की भरपाई के लिए बीमा राशि का भुगतान होगा एवं जनपद के लगभग 4 हजार से ज्यादा किसानो को इस बार योजना का लाभ मिल रहा है जिसकी धनराशि लगभग एक करोड़ से ज्यादा है।
कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रायोजित प्रशस्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसान इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कराकर लाभ ले सकते हैं। प्रशस्तिपत्र के साथ साथ कृषको को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।