सहसवान

अवैध रूप से चल रहे स्कूलों को बीईओ ने कराया बंद, संचालकों में मचा हड़कम्प

सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां में चल रहे अवैध स्कूलों पर बीईओ हर्षित शर्मा ने टीम के साथ पहुंच कर छापामारी की। इस दौरान विद्यालय की मान्यता न दिखाने पर स्कूलों को बंद करा दिया। इस दौरान छात्र छात्राओं में अफरा तफरी मच गई।

खंड शिक्षा अधिकारी दहगवां हर्षित शर्मा ने ए आर पी रमेश चंद्र एवं मोहम्मद मोहसिन आदि टीम के साथ ग्राम पंचायत मलिकपुर बिचैला में संचालित विद्यालय उन्नति पब्लिक स्कूल व कुइया बॉल विद्या मंदिर पहुंचे। बीईओ की छापामारी के दौरान उन्नति स्कूल मैदान में जर्जर भवन में संचालित पाया गया। इस अवसर पर मौजूद मिले शिक्षकों को बीईओ श्री शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में बच्चों के जीवन के साथ खिलबाड़ किया तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी वही मौजूद बच्चों का कम्पोजिट विद्यालय मलिकपुर बिचैला में प्रवेश कराने के निर्देश अभिभावकों को दिए। इसी ग्राम पंचायत में एक और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय कुइया पब्लिक स्कूल में बच्चे बैठे पाए गए लेकिन टीम आने से पहले शिक्षक विद्यालय छोड़कर चले गए। टीम ने मौजूद आसपास के लोगो को निर्देशित किया कि सम्बन्धित शिक्षकों व प्रबन्धक को अवगत करा दें कि भविष्य में गैर मान्यता का लोई विद्यालय सन्चालित पाया जाता है शासनादेश के क्रम में थ्प्त् दर्ज कराकर आर्थिक जुर्माना लगा दिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!