सहसवान,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के संकुल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने समीक्षा करते हुए संकुल शिक्षकों के कार्यों का आवंटन किया। साथ ही विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए ग्राम पंचायतों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।
एआरपी राजन यादव ने मिशन प्रेरणा व ऑन लाईन शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए संकुल शिक्षकों की भूमिका को सक्रिय करने के लिए टिप्स दिए। बैठक में मुहल्ला कक्षाओं के संचालन, प्रेरणा साथी की भूमिका, संकुल की बैठकों का आयोजन ई मेंटरिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरपी ओमप्रकाश, जमील अहमद, इक़बाल अहमद ने भी शिक्षण योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अशोक कुमार, अजयपाल, राजेन्द्र गुलाटी, शोएब अहमद, अजीत सिंह, परवेज़ अनवर, जीतू माहेश्वरी, अमिता माहेश्वरी, मुकेश मोहन, अमित शर्मा समेत सभी संकुल शिक्षक मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > बीईओ ने की मिशन प्रेरणा की समीक्षा