उझानी

पंचमुखी हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव समापन पर हुआ भण्डारा, भक्तों ने की पूजा अर्चना

उझानी,(बदायूं)। नगर के मुख्य चैराहा स्थित पंचमुखी हनुुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आज विधिवत समापन हो गया। समापन पर आयोजित भण्डारे में बड़ी संख्या में पहुंच कर नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया वही दुकान-दुकान प्रसाद का वितरण कराया गया।

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सुबह मंदिर पर जुटे भक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ पंचमुखी हनुुमान बाबा और ब्रह्मदेव धाम की पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। सुबह भक्तों की मौजूदगी में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने भगवान को भोग लगाया और आरती उतारी इसके उपरांत ब्रह्म एवं कन्या भोज के साथ भण्डारा शुरू हुआ। भण्डारे में बड़ी संख्या में नर नारी और बच्चें पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। बाबा के भक्तों ने दुकान-दुकान प्रसाद का वितरण कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर समिति के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बाबा, शुभम गर्ग, आंसू गर्ग, मुकेश अग्रवाल, संजीव गर्ग, संजय मित्तल, रामकुमार, नीशू गुप्ता समेत भारी संख्या में भक्तों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!