उझानी

भूड़ वाले बाबा की शादी है हर वली बाराती हैे पर झूम उठेे जायरीन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। दरगाह हजरत सय्यद भूड़ वाले बावा के सालाना उर्स के आज दूसरे दिन भी जायरीनों ने उर्स की रौनक बढ़ाई और चादर पोशी की। दिन भर तबर्रुक व लंगर का दौर चला और रात को आसिफ सुल्तानी व अबरार सुल्तानी कव्वाल के बीच मुकाबला ए कव्वाली का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा।

 

सज्जादा नशीन जमील अल्वी ने बताया कि कल तीसरे दिन जवाबी मुकाबले के साथ ही कुल की रस्म अदायगी से उर्स का समापन हो जाएगा। कव्वाली के जवाबी मुकाबले ने धूम मचा दी ! कव्वाल आसिफ सुल्तानी की पेशकश भूड़ वाले बावा की शादी है हर वली बाराती है को सुनकर सभी झूम उठे। अबरार कव्वाल ने बाबा की झोली की पेशकश नए अंदाज में की और खुद के नजराने को भी बावा की झोली में डालकर सभी का दिल जीत लिया। कछला रोड स्थित भूड़ वाले बाबा की दरगाह पर उर्स का आगाज मंगलवार को कुरान ख्वानी से हुआ रात को जलसा ए ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजी जिसमे उलेमाओं ने तकरीर की और मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। उर्स में जहां जायरीनों ने चादर पोशी कर मन्नत मांगी वहीं छोटे छोटे बच्चों ने झूला झूला और मेले का लुत्फ उठाया। इस मौके पर उर्स कमेटी के नबी शेर अल्वी, शेर मोहम्मद , जमील अल्वी,नदीम अल्वी, जान मोहम्मद, नूर मोहम्मद, शान मोहम्मद, बाबू मियां , शकील अल्वी , मुनव्वर, पप्पू मियां, अकील अहमद, आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!