उझानी

अज्ञात बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर घायल

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गौतमपुरी निवासी एक किशोर हाइवे पर साइकिल से किसी काम से जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार साइकिल चला रहे किशोर को टक्कर मारकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ने घायल किशोर को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको घायल किशोर का प्राथमिक उपचार किया।

शनिवार की दोपहर चार बजे के समीप नगर के मौहल्ला गौतमपुरी निवासी 12 वर्षीय अनमोल पुत्र मेवाराम बदायूं.दिल्ली राजमार्ग पर साइकिल से जा रहा था तभी ग्राम भवानीपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ने घायल अनमोल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!