उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं मेरठ राजमार्ग पर गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप साईकिल – बाइक में हुई भिड़ंत मंे चार युवक घायल हो गए। घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
पीलीभीत जनपद के गांव हैदरगंज निवासी 30 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र जगदीश प्रसाद, पीलीभीत के थाना बरखेड़ा के गांव बरसाना निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र चरन सिंह तथा 30 वर्षीय गगन पुत्र रामपाल एक ही बाइक से अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर बाइक से जा रहे थे। बताते है कि गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप सामने से आ रहे साईकिल सवार श्याम मोहन निवासी उझानी से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई जिसके परिणाम स्वरूप साईकिल सवार समेत चारों घायल हो गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस बुला कर चारों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से बाइक सवार मुन्नालाल और साईकिल सवार श्याम मोहन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जबकि दो की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।