बदायूं। बदायूं जिले में संभल बार्डर पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा कोल्डस्टोरेज गिरने के रूप में आया है। इस हादसे में बड़ी संख्या में मजदूरों के दबने की आशंका है। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। शाम चार बजे तक टीम ने सात मजदूरों को जीवित निकाल लिया लिया है जबकि एक व्यक्ति के मृत होने की चर्चा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है।
बदायूं-संभल बार्डर पर मबई गांव स्थित ए आर कोल्डस्टोरेज में गुरूवार को आलू का भण्डारण कार्य चल रहा था जिसमें बड़ी संख्या में पल्लेदार गांवों से आ रहे आलू को कोल्डस्टोरेज के चैम्बर तक पहुंचा रहे थे। बताते हैं कि दोपहर में अचानक कोल्डस्टोरेज का एक चैम्बर अचानक भरभरा कर गिरता चला गया जिससे उसके अंदर काम कर रहे दर्जनों पल्लेदार दब गए। हादसे पर आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय नागरिक हादसा स्थल पर पहुंच कर आलूओं की बोरियों का हटाने में जुट गए।
हादसे की सूचना पर कई थानों की पुलिस और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य स्थानीय नागरिकों की मदद से तेजी से शुरू करा दिया। हादसे की खबर पर संभल का प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आलू की बोरियों की संख्या हजारों में होने के कारण राहत और बचाव में भारी दिक्कतें आ रही है वही चैम्बर गिरने से रिस रही अमोनिया गैस के कारण भी राहत एवं बचाव के काम में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते हैं कि शाम चार बजे तक राहत बचाव कार्य में लगी टीमों द्वारा सात लोगों को जीवित निकालने की खबर है टीम को एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। आलू की बोरियों में दबे पल्लेदारों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।