जनपद बदायूं

84 घंटा हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगल पर्व, भक्तों ने राहगीरों को पिलाया शरबत

Up Namaste

बदायूं। सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम एवं आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए शरबत पिलाया वही शाम को 101दीपकों से हनुमान बाबा की भव्य महा आरती उतारी गई।

सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल पर्व मनाने जुटे व्यापारियों और हनुमान भक्तों ने पुजारी सुधीर मिश्रा के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर और चमेली के तेल से लेपन कर नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर चोला चढ़ाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने श्रद्धाभाव और आस्था के साथ हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने बाजार आने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए मीठा शरबत पिलाया। मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि जेठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाता है। आज के दिन हनुमान बाबा की पूजा आराधना करके व्यक्ति अपनी मनोकामनाएं प्राप्त कर लेता है। सच्चे मन से की गई पूजा आराधना से हनुमान बाबा भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। शाम को हनुमान बाबा की 101 दीपों से भव्य महा आरती उतारी गई। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भक्तों ने जय हनुमान, जय श्री राम के नारों से वातावरण भक्ति मय कर दिया। इस मौके पर प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, राकेश गुप्ता, सरोज भारद्वाज, रजनी मिश्रा, विष्णु भारद्वाज, कन्हैया मिश्रा, नवल किशोर, शिवम देवल, प्रशांत भारद्वाज, नितिन रस्तोगी, कशिश रस्तोगी, प्रशांत रस्तोगी आदि ने शरबत वितरण में सहयोग किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!