उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र की कछला पुलिस चैकी पर तैनात सिपाही मनोज को बिहार और महाराष्ट्र पुलिस ने बाबरिया गिरोह और एटीएम लूटने वाले गिरोह को पकड़वाने में सहयोग करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मनोज को साथी सिपाहियों ने सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है।
कछला चैकी पर तैनात सिपाही मनोज ने बिहार पुलिस की बाबरिया गिरोह पकड़वाने में मदद की थी जिससे बिहार पुलिस ने देश भर में घूम-घूम कर वारदाते करने वाले बाबरिया गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जें से नकदी, सोना चांदी के अलावा हथियार, लोहे की राडे आदि बरामद की थी। मनोज के इस उत्कृष्ट कार्य पर बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने उसे सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेजा है वही सिपाही मनोज ने महाराष्ट्र पुलिस का देश भर में बैंक/एटीएम लूटने और लूट आदि की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बदायूं जनपद के थाना अलापुर के कस्बा ककराला से पकड़वाने में सहयोग किया था। दो अपराधी पकड़ में आने पर महाराष्ट्र पुलिस ने सात अन्य अपराधियों को पकड़ लिया और लगभग तीन किलो सोना बरामद किया था। पुलिस ने मनोज के इस बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेजा है। बिहार और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सम्मानित किए जाने पर साथी सिपााहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है।