उझानी

दिल्ली हाइवे पर डिबाडर से टकराई बाइक, युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। अपने बच्चें को दवा दिलाने मां के साथ बाइक से उझानी आ रहे जुनावई थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की बाइक मुजरिया गांव के समीप हाइवे पर डिबाडर से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक पर सवार उसकी मां और बेटा मामूली रूप से चुटैल हुए है। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर निवासी दीपेन्द्र पुत्र रामरहीस आज सुबह अपनी मां नेमवती के साथ बाइक से पांच वर्षीय पुत्र शिवकुमार को दवा दिलाने उझानी आ रहा था। बताते है कि उसकी बाइक गांव मुजरिया के समीप पहुंची ही थी अचानक वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा जिससे उसकी बाइक डिबाडर से जा टकराई। इस हादसे में दीपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी मां नेमवती और पुत्र शिव कुमार मामूली चुटैल हुए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस की मदद से उझानी अस्पताल भेजा जहां पर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!