उझानी

मंदिर से टकराई बाइक, चार घायल, गंगाजल लेने एक ही बाइक पर कछला जा रहे थे युवक

उझानी,(बदायूं)। कछला जल लेने जा रहे एक बाइक पर सवार चार युवक हाइवे पर स्थित एक मंदिर से टकराकर चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

सोमवार की सांय थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम मझरा निवासी इकपाल (24) पुत्र प्रेमपाल व इसी गांव का महेंद्र (20) पुत्र जगदीश व थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लहरा निवासी चमन (19) पुत्र दीनानाथ, अजय (18) पुत्र हरपाल चारों एक बाइक पर सवार होकर गांव से थाना उझानी क्षेत्र में स्थित कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल लेने जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं – मथुरा मार्ग पर नवीन मंडी समिति के पास संतोषी माता मंदिर के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर मंदिर से जा टकराई जिससे बाइक पर सवार चारों युवक चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने चोटिलों का प्राथमिक उपचार किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!