कछला में बेहोशी हालत में मिला जहरखुरानी गिरोह का शिकार युवक
उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में सोमवार की रात बाइक से अपने घर लौट रहे केन्द्रीय मंत्री के भाई की बाइक हाइवे पर पड़े पेड़ से से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि केन्द्रीय मंत्री का भाई मामूली रूप से चुटैल हुआ है। गंभीर घायल युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर कछला में ही एक युवक बेहोशी हालत में अस्पताल लाया गया। अज्ञात युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। उसे भी जिला अस्पताल भेजा गया है।
केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के भाई मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा पारवारा निवासी 40 वर्षीय अशोक वर्मा गांव के ही 25 वर्षीय मदन मोहन पुत्र हेतराम के साथ किसी काम से कछला गंगा घाट गए थे। बताते हैं कि सोमवार की रात आठ बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बताते हैं कि बाइक गंगा घाट से हाइवे पर राधेलाल इंटर कालेज के समीप पहुंची ही थी कि सड़क पर पड़े पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक चला रहा मदन मोहन गंभीर और अशोक मामूली रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को लेकर सीएचसी पहुंची।
सीएचसी पर दोनों घायलो का प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें डाक्टर राजकुमार ने मदनमोहन की हालत नाजुक बता कर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इधर कछला में ही देर शाम लगभग बीस वर्षीय युवक को बेहोश पड़ा देख नागरिकों ने पुलिस को बताया तब पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा। बताते हैं कि उक्त युवक यात्रा के दौरान जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया था जिसे बस चालक व परिचालक कछला में उतार कर भाग निकले। इस युवक को भी जिला अस्पताल इलाज को भेजा गया है।