उझानीजनपद बदायूं

उझानी में पेड़ से टकराई बाइक, संभल के युवक की मौत, ससुराल जा रहा था मृतक

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में होली पर ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक उझानी-भदरौल मार्ग पर पेड़ से जा टकराई जिसके परिणाम स्वरूप युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। होली पर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद संभल के थाना जुनावई के गांव कलेथा निवासी दिनेश पुत्र नेमसिंह सोमवार को होली वाले दिन अपने घर से बाइक द्वारा उझानी क्षेत्र के गांव धौरेरा स्थित अपनी ससुराल जा रहे था। बताते हैं कि अपरान्ह् तीन के करीब दिनेश की बाइक उझानी भदरौल मार्ग पर स्थित गांव पटपरागंज के समीप पेड़ से जा टकराई जिसमें दिनेश की मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फोन आदि से उसकी शिनाख्त कराई और फिर उसे जीवित समझ कर अस्पताल ले आई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि पुलिस ने हादसे की सूचना दिनेश के परिजनों को दी जिस पर उसके परिवार वाले रोते-बिलखते अस्पताल आ गए। बताते हैं कि परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर मंगलवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!