जनपद बदायूं

किसानो को जागरूक करने निकली बाइक रैली

Up Namaste

बदायूं। उपकृषि निदेशक रामबीर कटारा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपकृषि निदेशक ने बताया कि जनसेवा केन्द्र और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी ने किसानो को जागरूक करने के लिए साझा बाइक रैली निकाली गई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है और किसान बर्बाद होता है लेकिन किसान इस योजना से जुड़कर के अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है। जनसेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक शोभित माहेश्वरी ने बताया कि किसान अपनी फसल का बीमा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करा सकते है और नुकसान होने पर उसकी भरपाई भी कर सकते है। जिला कृषि अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएं इस बार खरीफ सीजन मे धान की फसल मे हुए नुकसान की भरपाई करते हुए बीमा कम्पनी किसानो को 1 करोड़ से अधिक की धनराशि देगीए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने कहा इफको टोकियो का यही अरमान हर मौसम में खुश रहे किसान। फसल बीमा कराने हेतु 31 दिसम्बर अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है गेहू, मसूर, आलू, शिमला मिर्च और सरसो का बीमा किसान सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें 18001035490 या 9936614696 जिला प्रबंधक बदायूं से सम्पर्क कर सकते हैं। फसल प्रीमियम प्रति हेक्टेयर गेंहू 1035 रुपए, प्रीमियम बीमित धनराशि 69023, सरसों 1094 रूपए, 72933 मसूर, 981 रूपए प्रीमियम धनराशि 65405, आलू 5000 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 1 लाख है। इस अवसर पर प्रशान्त राठौर बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, मनोज कुमार यादव, सचिन कुमार, गगन पटेल, नीरज ठाकुर, सत्यम नायक आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!