उझानी

ओवरटेक करने के प्रयास में खड़े ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत दूसरा घायल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेेत्र कछला स्थित गंगा नदी के पुल पर खराब खड़े ट्रक में दो बाइक सवार ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से मय बाइक के घुस गए जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए परिजन अलीगढ़ हायर सेंटर ले गए है। बाइक सवार युवक की मौत की जानकारी से पुलिस ने इंकार करते हुए कहा है कि हादसे के बाद दोनों वाहनों को कब्जें में ले लिया गया है।

कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव शाहबाजपुर निवासी 40 वर्षीय अशोक चैहान पुत्र गजेन्द्र सिंह बीती रात गांव के ही कुलदीप पुत्र प्रताप सिंह के साथ कस्बा कछला के वार्ड संख्या में छह निवासी सुशील चौहान के घर आयोजित लग्न समारोह में शामिल होने बाइक से कछला आ रहा था। बताते है कि रात लगभग साढ़े 11 बजे अशोक ने गंगा नदी पर बने पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया जिससे वह बीच पुल पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से मय बाइक के जा घुसे जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चला रहे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि हादसे के दौरान अन्य वाहन से साथ चल रहे परिजन दोनों को जीवित मान कर उपचार के लिए कासगंज के निजी अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया जबकि कुलदीप की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर अलीगढ़ रैफर कर दिया। अशोक की मौत पर अस्पताल प्रशासन ने कासगंज पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। इस मामले में जानकारी करने पर कछला चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कछला पुल पर हादसा हुआ है और दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जें में ले लिया है मगर इसमें कोई मरा है इसकी जानकारी नही है और न ही कोई तहरीर अभी तक आई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!