उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित गंगा नदी पर बने पुल पर बीती देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार कासगंज जनपद के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जबकि शव को अपने कब्जें में लेकर आज उसका पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
कासगंज जनपद के गांव रौलाई के संकट मोचन धाम निवासी 54 वर्षीय अरविन्द पाराशर अपने पुत्र सात वर्षीय अखिल के साथ बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक से उझानी की ओर से वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान कछला पुल पर बाइक की सीधी टक्कर किसी वाहन से हो गई जिसमें अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा बालक अखिल घायल हो गया। हादसे पर पुल से गुजरने वाले वाहन चालको ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव अपने कब्जें मंे ले लिया। पुलिस घायल बालक अखिल को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया और हादसे की सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजन रोते बिलखते उझानी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने आज शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।