सहसवान,(बदायूं)। इस्लामनगर मार्ग पर सरसोता के समीप बीती शाम बाइक और ई रिक्शा भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फाजलपुर कुकरईया निवासी संजीव गांव के ही नवाब सिंह के साथ गांव आरिफपुर भगता नगला अपने बहनोई अंगद के घर दावत खाने गया था। बताते है कि शाम को संजीव और नबाब बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे इसी दौरान इस्लामनगर मार्ग पर सरसोता के समीप सामने से आ रहे ई.रिक्शा से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। यहां से संजीव की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि नबाब का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने मृतक के भाई बेचेलाल की तहरीर पर ई रिक्शा चालक विजय निवासी अकबराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आज संजीव के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।