सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं मेरठ हाइवे पर आज दोपहर कार की टक्कर लगने के बाद बाइक समेत सड़क पर गिरे युवक की ट्रेक्टर ट्राली से कुचल कर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को अपने कब्जें में ले लिया है जबकि कार चालक मय वाहन के फरार बताया जा रहा है। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडारी सिधारपुर निवासी 18 वर्षीय अनिल पुत्र जंडैल सिंह आज दोपहर बाइक से मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर जा रहा था। बताते है कि अनिल बाइक से बदायूं मेरठ हाइवे पर गांव खंदक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज गति की कार ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी जिससे अनिल मय बाइक के सड़क पर जा गिरा और वहां से गुजर रहे ट्रेक्टर ट्राली से कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर कार चालक मय वाहन के मौके से भाग निकला जबकि मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया। हादसे की सूचना पर सहसवान पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की शिनाख्त करा कर उसके परिजनों को सूचना दी तब परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर युवक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।