जनपद बदायूं

सड़क हादसे में बाइक सवार दूल्हे के भाई की मौत, दो घायल, शादी की खुशियां मातम में बदली

Up Namaste

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में ककराला के समीप बुधवार की रात बाइक से अपने भाई की शादी में जा रहे दूल्हें के भाई को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई और शादी की रस्मों का आनन फानन पूरा किया गया।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा निवासी रामभजन के पुत्र राधेश्याम की बारात बुधवार को अलापुर थाना क्षेत्र के गांव गुढ़ाना गई थी। बताते है कि दूल्हा राधेश्याम का छोटा भाई 18 वर्षीय संतोष गांव निवासी महेंद्र (40) और विमल (30) के साथ बाइक से बारात में जा रहा था। संतोष की बाइक ककराला के सिमरिया ईट भट्ठे के नजदीक पहुंची ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे पर जुटे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर बारात में शामिल ग्रामीण और परिजनों में कोहराम मच गया और वह जिला अस्पताल पहुंच गए।
संतोष (18) पुत्र रामभजन 11 वीं का छात्र था। परिवार वालों के मुताबिक वह उझानी के अतर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ता था। बुधवार रात उसके बड़े भाई राधेश्याम की शादी थी। उसका बरात अलापुर थाना क्षेत्र के गांव गुढ़ाना गई थी। उसमें कुछ बराती पहुंच गए थे जबकि कुछ बराती रास्ते में थे। संतोष गांव के उस वक्त कोई हेलमेट नहीं लगाए था। उनकी बाइक ककराला इलाके में सिमरिया भट्ठे के नजदीक पहुंची थी कि तभी किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। जब इसके बारे में परिवार वालों को पता चला तो सभी लोग मौके पर पहुंच गए। लड़की पक्ष ने गमगीन माहौल में केवल रस्में निभाईं। राधेश्याम की शादी कराई और दुल्हन को विदा किया। संतोष उझानी के विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने संतोष के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस उसे टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!