जनपद बदायूं

बिसौली में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

बिसौली(बदायूं)। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे क्षेत्र के गांव फतेहपुर वीरमपुर के समीप दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवेश पुत्र ओमकार निवासी गांव बल्लिया थाना कुंवरगांव को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा हैं वही इसी गांव निवासी मीहलाल पुत्र मुरारीलाल की मौत हो जाने के कारण उसका शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी तब उनमें कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!