उझानी

बाइक सवार उच्चकों ने सरेबाजार विवाहिता के गले से छीना सोने का कीमती मंगलसूत्र, पुलिस बनी अनभिज्ञ

उझानी,(बदायूं)। नगर के व्यस्तम स्टेशन-लिंक रोड मोड़ पर आज शाम बाजार कर वापस अपने घर लौट रही एक विवाहित के गले से बाइक सवार उच्चकों ने सोने का कीमती मंगलसूत्र झपट् लिया और बदायूं की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को आसपास तलाशा मगर सफलता न मिली। अब पुलिस अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

नगर के मौहल्ला श्रीनारायनगंज निवासी जितेन्द्र सिंह फौजी की विवाहिता पुत्र रेखा सोमवार की शाम बाजार करने गई थी। बताते है कि लगभग पांच बजे रेखा बाजार कर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान स्टेशन रोड के लिंक रोड मोड़ के समीप अचानक बाइक से दो उच्चकें पहुंचे और रेखा के गले में पड़ा सोने का कीमती मंगलसूत्र झपट्टा मार कर तोड़ लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद बदायूं की ओर भाग निकले। बताते हैं कि महिला ने वारदात के वक्त शोर मचा कर राहगीरों का एकत्र कर लिया लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। वारदात से घबराई महिला ने अपने परिजनों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई नतीजा नही निकला। सरेशाम हुई इस वारदात से नगर में सनसनी फैल गई है। इस वारदात के बारे में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नही और वह इस वारदात के बारे में जानकारी करते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!