बदायूं। अपने पति और चचेरे देवर के साथ निजी डाक्टर को दिखा कर बाइक से लौट रही एक विवाहिता को उसके सगे भाईयों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए। दोनों भाई अपनी बहन से प्रेम विवाह करने से नाराज चल रहे थे। पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर हत्यारोपी भाईयों की तलाश शुरू कर दी है।
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव गौरामई निवासी फईम आज दोपहर अपने चचेरे भाई वासिद के साथ बाइक से अपनी गर्भवती पत्नी शिवली को निजी डाक्टर से दवा दिलाकर वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते है कि रास्ते में अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला रोड स्थित गांव उघैनी के समीप शिवली के सगे भाई मौअज्जिब और मुजीब मिल गए। दोनों भाईयों ने अपनी बाइक से शिवली का पीछा कर चलते हुए उसे गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। हादसे को अंजाम देने के बाद दोनों भाई बाइक से बदायूं की ओर भाग निकले। बताते है कि इस घटना के बाद शिवली के पति फईम ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस से शिवली को बदायूं अस्पताल लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सरेराह हुए हत्याकाण्ड की सूचना पर एसएसपी डा.ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीण चैहान समेत थाना पुलिस पहुंच गई और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पति और देवर से घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनाक्रम में बताया जाता है कि लगभग डेढ़ साल पहले शिवली ने अपने पड़ोस में रहने वाले फईम से प्रेमविवाह किया था और उसकी के साथ रह रही थी। शिवली के प्रेम विवाह करने से उसके भाई उससे नाराज रहने लगे और आज मौका देख कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शिवली के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।