जनपद बदायूं

गल्ला फड़ व्यापारी युवक की बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या, भाई बाल – बाल बचा, रुपयों से भरा थैला लूटे जाने की चर्चा

वजीरगंज,(बदायूं)। फड़ लगा कर गल्ला खरीद करने वाले एक युुवक की आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोेली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात में मृतक का भाई बाल – बाल बच गया। वारदात को अंजाम देेकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जानकारी ली और आसपास बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया मगर बदमाश नही मिल सके। युवक की हत्या की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बात कर जल्द खुुलासा करने का आश्वासन दिया। दिन दहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

नगर निवासी युवक शिवओम पुत्र मुनीम वाष्र्णेय अपने भाई सोनू के साथ कोठा मोड़ पर फड़ लगा कर गल्ला आदि की खरीद करता था। बताते है कि आज सुबह 10 बजे के करीब जैसे ही शिवओम ने अपने भाई के साथ फड़ लगाया ही था कि अचानक दो बाइक सवार युवक उसके पास पहुंचे और फड़ पर रखा रुपया से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। बदमाशों की इस हरकत का दोनों भाईयों ने पुरजोर विरोध करते हुए बदमाशों को ललकारा। बताते है कि दोनों भाई बदमाशों से भिड़ गए तभी अचानक दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य बदमाश वहां पहुंच गए और दोनों भाईयों को गन प्वाइंट पर ले लिया लेकिन दोनों भाई डरे नही और बदमाशों का विरोध करने लगे। बताते है कि बदमाशों ने दोनों भाईयों को उलझते देख फायर कर दिया जो शिवओम के जा लगा जिससे वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ा। बताते है कि बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा थैला लूट कर भाग निकले। बताते है कि इस वारदात की सूचना उसके भाई सोनू ने पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ पड़े शिवओम को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवओम की मौत की सूचना जैसे ही वजीरगंज के लोगों को लगी तो उनमें दहशत फैल गई वही परिवार में कोहराम मच गया। फड़ गल्ला व्यापारी की हत्या की सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह पुलिस बल के साथ मौैके पर पहुुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी साथ ही थाना पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!