सहसवान,(बदायूं)। सहसवान बिसौली मार्ग पर राफिया कॉलेज के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने छोटा हाथी लेकर जा रहे चालक से तमंचे की नोंक पर 85000 की नकदी लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी बदमाशों को पकड़ने का प्रयास सफलता नही मिली। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी के आदेश पर एसओजी टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए डेरा डाल लिया है।
जनपद मुरादाबाद के थाना मनजोरा मियां कॉलोनी निवासी सिकंदर पुत्र मोहम्मद नाजिर सहसवान में शादाब की दुकान पर बिस्कुट देकर वापस जा रहा था इसी दौरान सहसवान बिसौली मार्ग पर राफिया कॉलेज के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद 85000 की नकदी लूट कर भाग गए। चालक की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेरा बंदी पकड़ने का काफी प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह कोतवाल संजीव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं जिससे बदमाशों तक आसानी से पहुंचा जा सके। सूचना मिलते ही एसओजी टीम पहुंच कर बदमाशों की खोजबीन कर रही है।