अपराधजनपद बदायूं

कादरचौक में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी को लूटा

बदायूं। रविवार को पूरे जिले में बाइक सवार बदमाशों की दहशत छाई रही। बाइक सवार बदमाशों ने कादरचौक क्षेत्र में एक नही बल्कि दो लूलट की वारदातों को अंजाम दिया। बदमाशों ने बाइक सवार बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी को असलहों से धमका कर सोने के जेवर और 10 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिए। वारदात के बाद दंपति ने थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस लुटेरों का कोई सुराग न लगा सकी है।

बताते हैं कि इंडो बैंक के मैनेजर सुबोध रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कादरचौक क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। दंपति की बाइक गांव निजामपुर के समीप पहुंची ही थी कि अचानक वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को असलहों की नोंक पर ले लिया और फिर सोने का मंगलसूत्र और दस हजार की नकदी तथा दो मोबाइल लूट लिए। दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश धमकाते हुए भाग निकले।

बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने थाना पहुंच कर पुलिस को लूट की वारदात की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया मगर वह बाइक सवार लुटेरों का सुराग तक न लगा सकी है। कादरचौक में एक ही दिन में सरेराह हुई दो लूट की वारदातों से पूरा क्षेत्र दहशत से भर गया है। पुलिस एकाएक सक्रिय हुए बदमाशों को रोक पाने में विफल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!