जनपद बदायूं

बाइक सवार बदमाशों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के गले में पड़ी सोने की चेन लूटी, फैल सनसनी

बदायूं। नगर के मौहल्ला कूंचापांडे में बाइक सवार बदमाशों ने बेखौफ होकर अपने घर लौट रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री के गले में पड़ी सोने की चेन झपट कर लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस केवल अंधेरे में तीर चलाती रही। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धाटोला निवासी अनीता गुप्ता पत्नी राजकुमार आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। पीड़ित अनीता के मुताबिक वह शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पटियाली सराय मोहल्ले से अपना आधार कार्ड संशोधन करवाकर घर लौट रही थीं। वह कूंचापांडा मोहल्ले से गुजर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक पर दो बदमाशों ने उनकी चेन झपट ली और बाइक दौड़ाते हुए भाग गए। इस पर अनीता ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। बदमाशों को तलाश किया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। आंगनवाड़ी वर्कर ने पुलिस को तहरीर दी है। अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञात रहे कि नगर में इससे पूर्व भी कई घटनाएं चैन लूटे जाने की हो चुकी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!