जनपद बदायूं

बाइक सवार बदमाशों ने महिला को बाइक से नीचे गिरा कर लूटी डेढ़ लाख की नकदी, मचा हड़कम्प

Up Namaste

बदायूं। दातागंज मार्ग पर ग्राम लखनपुर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार महिला को जमीन पर गिरा कर घायल कर डेढ़ लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया और दातागंज की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

गांव किसरुआ निवासी कुसुमा पत्नी स्वर्गीय ओमकार अपने बेटे ब्रजेश के साथ गुरुवार को दोपहर में शहर के इंदिरा चैक स्थित यूनियन बैंक से अपने खाते से डेढ़ लाख निकाले और रकम को थैले में रखकर कुसुमा ने अपने हाथ में लपेट लिया। बताते है कि मां-बेटा बाइक से गांव की ओर चल दिए। बताते है कि रास्ते में दातागंज रोड पर लखनपुर गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार महिला को जमीन पर गिरा कर घायल करने के बाद उससे डेढ़ लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया और दातागंज की तरफ फरार हो गए। कुसुमा और उनके बेटे बृजेश ने बताया कि उनकी बाइक के पीछे बाइक सवार दो युवक आ रहे थे जिन्होंने ओवरटेकिंग के दौरान उनका थैला छीनना चाहा, चूंकि थैला हाथ में लिपटा हुआ था ऐसे में वह थैला नहीं लूट पायाऔर छीनाझपटी में कुसुमा चलती बाइक से नीचे आ गिरीं। इससे उन्हें काफी चोट लग गईथी हिम्मत टूटने पर थैला छोड़ा दीयाऔर बाइक सवार लुटेरे दातागंज की ओर तेज रफ्तार से भाग गए। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि कुसुमा के पति ओमकार जो होमगार्ड में थे करीब तीन महीने पहले कैंसर की बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी। उन्हीं के क्लेम की रकम खाते में आई थी। इसमें से ही डेढ़ लाख रुपये लेकर घर जा रही थीं और रास्ते में लूट की वारदात हो गई। मामले की जानकारी थाना पुलिस को होते ही जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई उनमें हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक मिश्र समेत एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने वहां पड़ताल करने के बाद बैंक में सीसीबी कैमरे भी जाकर देखें। समाचार लिखे जाने तक लूट का सुराग नहीं लगत था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!